संस्कार भारती शिवपुरी ने पौधे रोप प्रारम्भ किया अभियान
शिवपुरी। संस्कार भारती शिवपुरी इकाई ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की भांति शिवपुरी में भी" सृष्टि संस्कार अभियान" स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 1 जुलाई से प्रारम्भ किया है, जिसके अंतर्गत 7 जुलाई तक स्वाधीनता संग्राम से जुड़े क्रांतिकारियों को स्मरण करते हुए उनकी स्मृति में 75 पौधे रोपे जायेंगे और उन्हें बचाने का भी कार्य किया जायेगा।
संस्कार भारती के आशुतोष शर्मा ने बताया कि स्वाधीनता संग्राम के 75 वर्ष (अमृत महोत्सव)के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की भांति शिवपुरी में भी सृष्टि संस्कार अभियान प्रारम्भ किया गया है, भोपाल में संस्कृति मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर व क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद झा के द्वारा पौधे रोप इस अभियान का शुभारंभ किया गया।शिवपुरी में भी 1 जुलाई से 7 जुलाई तक ये अभियान स्वाधीनता संग्राम के महानायकों को स्मरण करते हुए उनकी स्मृति में पौधे रोप कर मनाया जाएगा।आज शुभारम्भ अवसर पर महाबालिदानी तात्या टोपे की स्मृति में बड़ व रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में नीम का पौधा संस्कार भारती कार्यालय शिवपुरी में रोपा गया, जिसमे मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार व पर्यावरण विद अशोक अग्रवाल, संस्कार भारती की जिलाध्यक्ष रंजीता देशपांडे,गोबिंद बाथम, आशीष खटीक,गोमेद देशपांडे आदि उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें