कोतवाली व फिजिकल पुलिस ने फड़ पर मारा छापा
शिवपुरी। शहर की फिजिकल व कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को पकडक़र 3 लाख 4 हजार रुपए जब्त कर लिए। पकड़े गए जुआरियों में राजू गोयल, अनूप, अजीत सिंघल सहित 8 लोग शामिल है। इन लोगो से पुलिस ने 3 लाख 4 हजार रुपए बरामद किए है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव, फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ व उनि विनोद यादव सहित उनकी टीम की भूमिका रही। बताया जा रहा है कि कमलागंज क्षेत्र में कई दिनो से जुआ खिलाया जा रहा था आज पुलिस ने सटीक सूचना पर यह कार्रवाई अंजाम दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें