प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा ने सीएम के समक्ष 4 को प्रयोगशाला शिक्षक, 4 को भृत्य पद पर नियुक्ति की दी जानकारी
शिवपुरी। सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते रोज प्रदेश स्तरीय कोरोना से सम्बद्ध कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए। शिवपुरी जिले के लिये यह अवसर खास बन गया, जब सीएम की मौजूदगी में सीईओ एवम प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा ने कोरोना के दौरान जान गवाने वाले 8 परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी करने की जानकारी सीएम को दी। इस दौरान 8 अनुकंपा नियुक्ति के मामले में 4 को प्रयोगशाला शिक्षक पद पर जबकि 4 प्रकरणों में भृत्य के पद पर एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि इस क्रम में प्रयोगशाला शिक्षक पद पर शेवेता श्रीवास्तव पत्नी स्वर्गीय संजीव श्रीवास्तव अध्यापक को मॉडल स्कूल जबकि मृत सेवक बृजेंद्र सिंह रघुवंशी सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय लुकवासा की ओर से उनके पुत्र सुमित रघुवंशी, स्वर्गीय कालीचरण प्रजापति की तरफ से उनके पुत्र जगदीश प्रजापति, स्वर्गीय प्रीति गर्ग प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोलागढ़ की ओर से उनके पुत्र वरुण गर्ग को प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है।
जबकि स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार शर्मा प्राथमिक शिक्षक पहाड़पुर बडेरा पिछोर के पुत्र नितिन तिवारी, स्वर्गीय बलवीर तिर्की प्राथमिक शिक्षक पुरेनी स्कूल की पत्नी लियोनी तिर्की, स्वर्गीय भवानी शंकर शिवहरे माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल खरवाया में उनकी पत्नी भावना शिवहरे और गोपाल प्रसाद सोनी शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के पुत्र संजीव कुमार सोनी को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई।
जबकि स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार शर्मा प्राथमिक शिक्षक पहाड़पुर बडेरा पिछोर के पुत्र नितिन तिवारी, स्वर्गीय बलवीर तिर्की प्राथमिक शिक्षक पुरेनी स्कूल की पत्नी लियोनी तिर्की, स्वर्गीय भवानी शंकर शिवहरे माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल खरवाया में उनकी पत्नी भावना शिवहरे और गोपाल प्रसाद सोनी शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के पुत्र संजीव कुमार सोनी को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें