शिवपुरी। आज डॉक्टर डे है सबसे पहले हैं सभी डॉक्टरों को विपिन शुक्ला मामा की तरफ से तहे दिल से सलाम। आज फिर मुझे वही देना याद आए जब मेरी सांसे अटक रही थी और हर पल लग रहा था जैसे मौत अपनी ओर खींच रही है, मन में घबराहट और डर जीने की तमन्ना लेकिन टूटती सांसे ऐसा संदेशा दे रही थी जैसे कभी भी मेरी सांसे थम जाएंगी और मैं इस दुनिया को अलविदा कह दूंगा लेकिन शुक्रगुजार हूं मैं उन तमाम डॉक्टर और नर्स का जिन्होंने मेरा जीवन बचाने के लिए सभी जतन किये। एक तरफ डॉक्टर अपनी दवाओं से मुझे जिंदगी देने में जुटे हुए थे तो दूसरी तरफ मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए मेरी लगातार खबर ले रही थी। एसपी राजेश सिंह चंदेल मुझसे खुद रोज बात करते थे और जिंदगी को जीने के लिए टिप्स दिया करते थे इतना ही नहीं वे डॉक्टरों से भी रोज मेरी खैरियत तक पूछा करते थे जिन लोगों ने मेरी जिंदगी बचाने के लिए है रात दिन एक किया उनमें जिले भर के तमाम लोग भी शामिल हैं। जिनमें से बहुत मुझे जानते थे और कुछ मुझे जानते भी नहीं थे लेकिन उन्होंने मेरी जिंदगी के लिए दुआएं की। भगवान से मेरी जिंदगी सलामती के लिए दुआएं की और आज मैं उन्हीं की बदौलत दूसरी जिंदगी जी रहा हूं आज डॉक्टर डे है ऐसे में मैं कभी भी डॉक्टरों को भी हार नहीं सकता वे धरती के भगवान हैं और उन सभी धरती के भगवान को डॉक्टर की बधाई देते हुए में नतमस्तक हूं जीवन में कभी मौका मिला तो कर्जा उतार सकूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें