शिवपुरी। सिंध नदी के तेवर तीखे होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया। सबसे पहले एसपी राजेश चन्देल की सेना मैदान में उतर पड़ी है। सिंध नदी के बहाव वाले इलाके भड़ोता पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एएसआई ब्रजपाल तोमर टीम के साथ जा पहुंचे हैं। जबकि गोरा टीला, पचावली आदि पर भी वर्दी जा डटी है। सिंध नदी ने जब जब रौद्र रूप अपनाया तब तब लोग फसते रहे हैं।
2010 में 11 लोग गोरा टीला में फंसे तो इलाहाबाद से हेलीकॉटर बुलवाना पड़ा था। जबकि बीते साल एसडीआरएफ की टीम बदरवास आई थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें