शिवपुरी। कोरोना से थमी बदलाव की बयार फिर शुरू हो गई है। भोपाल से ही नहीं बल्कि जिला स्तर पर भी तबादले की रेल चल पड़ी है। एसपी राजेश सिंह चन्देल ने आज कुछ उलटफेर किया जिसमें अरविन्द चौहान को गोवर्धन से अब सुभाषपुरा की कमान सौंपी है। बारिश के ठीक पहले डिग्री नाले पर स्थित सुल्तानगढ़ जल प्रपात से सटी हुई सुभाषपुरा की सीमा के चलते इस थाने को चौकस रहना पड़ता है। हालांकि जलप्रपात ग्वालियर सीमा में है और हादसे के बाद वहां प्रवेश पर रोक है लेकिन तब भी पर्यटक यहाँ आते हैं ऐसे में इस थाने पर दवाब रहता है। मिलनसार चौहान इससे निपट सकेंगे ऐसी उम्मीद है।
इनको भी बदल डाला

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें