Responsive Ad Slot

'सरकार की सदबुद्धि के लिए धरना स्थल पर सुंदरकांड का आयोजन, ज्ञापन भी दिया'

रविवार, 25 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मध्यप्रदेश पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के संगठन  सयुंक्तमोर्चा की हड़ताल  जारी
शिवपुरी। मध्यप्रदेश पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के संगठन  सयुंक्तमोर्चा  के बैनरतले ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिवों ,ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल लगातार जारी है। मध्यप्रदेश सरकार लम्बित मांगो निराकरण शीघ्र करे इसके लिए बीते रोज सुंदरकांड का आयोजन कर प्रार्थना की गई कि  ईश्वर सरकार को सद्वुद्धि दे जिससे वह जायज मांगो पर विचार कर उन्हें पूरा करे यहां बता दें हड़ताल  पर जाने से पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कार्य ठप पढ गए हैं ग्रामीण  जनता को परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है इधर  कर्मचारियों का स्पष्ठ कहना है जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल समाप्त नही होगी।
मध्यप्रदेश पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभागके संगठन  सयुंक्तमोर्चा की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही
 विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को अपनी मांगो को लेकर  ज्ञापन सौंपा
मध्यप्रदेश पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के संगठन  सयुंक्त मोर्चा  के बैनरतले ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कर्मचारी /अधिकारी एवं  पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है मध्यप्रदेश सरकार लम्बित मांगो निराकरण शीघ्र करे इसके लिए हड़ताली कर्मचारियों ने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को अपनी लम्बित मांगो के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा जिस पर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी  आस्वासन दिया की आपकी जायज मांगो  के सम्बंध में मानयीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पंचायत मंत्री जी से स्वयं एवम् पत्र के माध्यम से  चर्चा कर मांगो पर विचार कर उन्हें पूरा करवाने  की बात  कही
बता दें हड़ताल  पर जाने से पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कार्य ठप पढ गए हैं ग्रामीण  जनता को परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है इधर  कर्मचारियों का स्पष्ठ कहना है जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल अनिश्चितकालीन समय तक जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129
Shares
Facebook LikeFacebookWhatsAppXSumoMe