शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा ट्रॉमा सेंटर में ग्रेनाइट सिटिंग का लोकार्पण CMHO डॉ A L शर्मा के मुख्यातिथ्य में हुआ। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषिस्वर उपस्थित थे। 29 जून को आयोजित कार्यक्रम मे इस निर्माण से ट्रॉमा सेंटर मे आने वाले लोगों को राहत मिलेगी व वेटिंग एरिया मे पर्चे बनवाने के दौरान मरीजों को लाभ होगा। इस निर्माण मे सहयोग लायंस क्लब के सदस्य लायन टिंकेश गर्ग ने किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन गोपिन्द्र जैन ,सचिव लायन विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन शैंकी अग्रवाल ,लायन धर्मेंद्र जैन व लायन रामशरण अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान चालक बल्लू का सम्मान भी किया गया।

सटीक जानकारी के लिए धन्यवाद 🙏
जवाब देंहटाएं