#गंजबासौदा के लालपठार गांव के कल रात हुई दुर्घटना शोकमग्न कर देने वाली है। एक बच्चे सहित आधा दर्जन लोगों के कुएं में डूबने से हुई मौत दुखद है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों!
@यशोधराराजे सिंधिया
यह घटना घटित हुई है
मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरूवार रात को कुएं में फिसलकर गिरी एक बच्ची को बचाने के लिए इसकी मेड़ पर खड़े कई लोग अचानक मिट्टी धंसने से कुएं में गिर गये और मलबे में दब गये। यहां अब तक चार की मौत हो गई। इनमें से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बचाव कार्य मध्यरात्रि के बाद भी जारी है। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए गये हैं। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुल कितने लोग इस मलबे में दबे हैं। यह कुआं करीब 50 फुट गहरा है और इसमें करीब 20 फुट तक पानी बताया गया है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें