शिवपुरी। शहर के कमलागंज से होकर फिजिकल हाउसिंग बोर्ड पहुंचने पर झींगुरा इलाका आता है। इस इलाके में झींगुरा बस्ती की आंगनवाड़ी मौजूद है। यहां हर दिन छोटे बच्चे आते हैं जिन्हें भोजन पानी से लेकर अन्य तरह से प्रशिक्षित किया जाता है लेकिन यह बचपन पूरी तरह से खतरे में नजर आ रहा है। यहां बेशुमार गंदगी आंगनवाड़ी केंद्र के दरवाजे पर पड़ी है। आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर सूअरों की फौज भी नजर आती है। कई ट्रॉली कचरा यहां जमा है लेकिन नगरपालिका की टीम इसे साफ करने नहीं आती। इलाके के लोगों का कहना है कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों की जान को खतरा बताया जा रहा है दुर्भाग्य की बात है कि यहां आंगनवाड़ी केंद्र पर ही कचरा डाला हुआ है वही सूअर भी मौजूद हैं इस भारी गंदगी के बीच बचपन कितना सुरक्षित है यह जिले के आला अधिकारियों को देखना चाहिए और जल्दी ही नियमित सफाई करानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें