शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी का पदस्थापना कार्यक्रम 30 जुलाई 2021 को संपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीडीसी श्रीमती सुनीता जैन के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष श्रीमती कुसुम ओझा ने रेनू सांखला को पेन एवं कॉलर देकर अध्यक्ष पद सौंपा।इसी तरह श्रीमती सरिता गोयल जी ने उपाध्यक्ष पद नीतू गोयल जी से सचिव पद श्रीमती रानी गोयल जी ने कोषाध्यक्ष पद श्रीमती सुधा गुप्ता जी ने आईएसओ एवं मंजू बंसल जी ने सीसी पद ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन पूर्व चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती सीमा अरोरा एवं चार्टर सेक्रेटरी श्रीमती कविता बिंदल जी ने किया। इसी के साथ गणेश वंदना उन्नति अग्रवाल के नृत्य से संपन्न हुई।इनरव्हील क्लब प्रार्थना सुनीता गौड़ जी द्वारा प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुनीता भाण्डावत एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अलका सांड़ जी एवं संध्या अग्रवाल जी ने किया। श्रीमती सरिता गोयल उपाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद दिया सभी सदस्य गणों ने उपरोक्त कार्यक्रम को ऑनलाइन संपन्न कराया इस पूरे कार्यक्रम को इनरव्हील क्लब की पीडीसी श्रीमती सुनीता जैन जी ने भी काफी सराहा।इनरव्हील क्लब के इस पूरे कार्यक्रम को चार चांद लगाने में आध्या गोयल एवं प्रियंका सांखला ने जूम पर संचालित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें