शिवपुरी। नगर में वैसे तो बदरा छाकर वापिस लौट जाते हैं। शनिवार की शाम कुछ तेज बारिश हुई और इसी में लोनिवि की पोल भी खुल गई। जब कमलागंज में घुटनो घुटनो पानी भर गया। यह लोगों के घरों और दुकानों में भरा जिससे लोग परेशानी में पड़ गए। दरअसल कमलागंज थीम रोड से लेकर बाबू क्वार्टर मार्ग तक पानी भर गया था।क्योंकि लोनिवि ने बाबू क्वार्टर मोड़ स्थित पुलिया पर नाली निर्माण के दौरान नाली का 15 फ़ीट का टुकड़ा पिछले 1 वर्ष से अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण बारिश में पोलिथिन, कचरा, सड़क निर्माण के लिए डाली गिट्टी आदि पानी में बहकर जाने से नाली जाम हो जाती है। आज भी बारिश हुई तो ऐसा ही हुआ जिससे आसपास की दुकानों एवम घरों में पानी भर गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें