
धमाका सबसे पहले: 'श्रीमंत की ड्रीम थीम रोड पर रेलिंग लगना शुरू'
शिवपुरी। साल 2020-21 में नगरवासियों को मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की ओर से थीम रोड की शक्ल में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। छोटी सी नगरी शिवपुरी को इस सड़क के निर्माण से महानगर की सूरत में तब्दील कर दिया गया है। कलेक्टर अक्षय सिंह, लोनिवि के ईई बीएस गुर्जर की सतत लगनशीलता और श्रीमंत की बराबर देखरेख में थीम रोड ने समय सीमा में आकार ले लिया है और आज इस थीम रोड पर रेलिंग लगनी शुरू हो चुकी है। जिसके बीच में दूधिया रोशनी से सड़क को नहलाने के लिये लगने वाले प्रकाश उपकरण के पोल लगाए जाएंगे। जबकि रेलिंग के साथ फूल, पत्तियों के पौधे भी रोपे जाना हैं। हालांकि श्रीमंत की इस ड्रीम थीम रोड को उन्होंने अपने हिसाब से आकार दिया है। आरम्भ से समय समय पर निगरानी, निरीक्षण करते हुए उन्होंने कोरोना के बीच भी सड़क के काम को थमने नहीं दिया। यही वजह है कि नए वायपास से लेकर ककरवाया के फोरलेन तक नगर की थीम रोड एक नायाब तोहफे से हरगिज कम नहीं। इस सड़क के कुछ हिस्से का निर्माण गुना नाके से बरोड़ी ओर बड़े पुल से गुरद्वारे के बीच बाकी है। वहीं कमलागंज का ब्रिज ओर बड़ा पुल निर्माणधीन है। यह काम भी तेजी से जारी है। हम यही कहेंगे कि थीम रोड की अजब गजब सौगात देने पर नगरवासियो की तरफ से श्रीमंत आपका बहुत बहुत आभार।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें