रोज होते हादसे, रास्ते में हो जाते प्रसव
शिवपुरी। पोहरी विधानसभा से विधायक बने और अब लोनिवि मंत्री सुरेश राठखेड़ा से इलाके की अवाम को बहुत उम्मीदें हैं लेकिन यह पूरी हो पायेगी कहना मुश्किल है। अब जबकि सरकार उनकी है, खुद मंत्री भी हैं तब उन्हीं के इलाके में आने वाले ग्राम छर्च की 15 किमी लंबी सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। सड़क नाम की बची है, गड्ढों की सड़क कहें तो कोई मुश्किल बात नहीं। इसे तत्काल बनाये जाने की दरकार है। पोहरी से श्योपुर रोड के बाद छर्च तक पहुंचने के लिये ग्रामीणों को इसी सड़क से गुजरना होता है। यहां खराब सड़क से रोज हादसे हो रहे हैं जबकि प्रसूताओं का प्रसव भी खराब सड़क के फेर में रास्ते मे हो जाता है।
ग्रामीण बताते हैं कि छोटे वाहन वाले इस ग्राम में आने को तैयार नहीं होते और नतीजे में दो पहिया वाहन पर खतरे का सफर करना पड़ता है। विकास के दावे इस सड़क पर दम तोड़ देते हैं।
ग्रामीण बताते हैं कि छोटे वाहन वाले इस ग्राम में आने को तैयार नहीं होते और नतीजे में दो पहिया वाहन पर खतरे का सफर करना पड़ता है। विकास के दावे इस सड़क पर दम तोड़ देते हैं।
बस हादसे की हुई शिकार
बीते रोज प्रिंस बस छर्च से 5 किमी पहले दुर्घटना का शिकार हो गई। सड़क के गड्ढो के बचने के फेर में बस अनियन्त्रित हो गई। बस भरी हुई थी चीख पुकार मच गई। यात्री उतरकर बचे। दो घण्टे बाद में ट्रैक्टर से फसी बस को निकलवाना पड़ा। ये हर दिन की कहानी है जिससे ग्रामीणों को रोज दो चार होना पड़ता है।
मंत्री बोले, काम शुरू करवाता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें