शिवपुरी। नगर के कोर्ट रोड स्थित फल मंडी के समीप नलकूप में बह रहा करंट आज रोक दिया गया है। कल नलकूप में करंट आने को लेकर हमने खबर का प्रकाशन किया था जिसके बाद गांधी पार्क स्थित पंप हाउस के संचालक कोमल कुशवाह ने मामले को गंभीरता से लिया और आज सुबह टीम को मौके पर भेजकर करंट रोक दिया है। कुशवाह ने बताया कि नलकूप का एक तार पाइप से टकरा रहा था जिसके नतीजे में करंट आ रहा था। अब करंट रोक दिया गया है। बता दें कि करंट से कोई भी बड़ा हादसा पेश आ सकता था। नलकूप के आसपास रहने वाले सोनू मंत्री, यशवंत जैन आदि ने नपा का धन्यवाद ज्ञापित किया है, साथ ही धमाका टीम का भी शुक्रिया अदा किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें