झांसी। कोरोना संक्रमण
की गति धीमी होने
के बाद सरकार
ने दिन का कफ्यू
समाप्त कर दिया
है। रात में लगने
वाले कर्फ्यू की
समय सीमा भी घटा
दी गई है। ऐसे में
झांसी के व्यापारियों
ने प्रदेश सरकार से
शनिवार एवं रविवार
की होने वाली
साप्ताहिक वंद
को भी हटाने की
मांग की है। ताकि झांसी के बाजार से ग्रामीण अंचल
का व्यापार जुड़ा हुआ है। अधिकांश
ग्रामीण प्रतिदिन कस्बे से
आकर खरीदारी करते
हैं। थोक दुकानदारों से भी
माल खरीदकर ले जाते हैं।
प्रतिदिन आवागमन जारी
रहे | इसके लिए शनिवार
एवं रविवार की साप्ताहिक बंदी सरकार को
हटा देनी चाहिए।
अंदर ओरछा गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात सोनी का कहना है कि
दिन का . कर्फ्यू समाप्त हो
गया है। बाजार भी विधिवत
रूप से खुलने लगे हैं।
सरकार ने रात के कर्फ्यू
की समय सीमा घटा दी
है। इससे व्यापारियों
को काफी राहत मिली है। काफी दिन बाद
व्यापार ढर्रे पर आने लगा है। ऐसे मेंकोरोना काल की रफ्तार धीमी हो गई है।
ऐसे में गाइड लाइन का भले ही पालन हो
रहा हो, सरकार
ने मल्टीप्लेक्स मार्केट,
सिनेमाघर एवं स्विमिंगपुल
खोल दिए हैं। इससे
काफी राहत मिली है।
व्यापारियों को राहत देने
के लिए मुख्यमंत्री को साप्ताहिक बंदी हटा
देनी चाहिए।
व्यापारी हसीन भाई का कहना है कि
तीसरी लहर की संभावना
के चलते विभागीय
तैयारियां पूर्ण कर ली गई
हैं। वैक्सीनेशन का कार्य
जारी है। इससे लोगों को
काफी राहत है। सरकार
धीरेधीरे जनता को राहत दे रही है।
ऐसे में शनिवार और रविवार की बंदी
हटाकर व्यापारियों को भी राहत देनी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें