शिवपुरी। बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए ठग अब नए-नए रास्ते अपना रहे हैं जिसमें से एक यह भी है। कृपया सावधान रहिए। अपनी डिटेल किसी के साथ भी शेयर ना करें। आज हमारे सजग पाठक दिलीप जैन के पास यह मैसेज आया है। दिलीप ने बताया कि जैसे ही यह मैसेज देखा, 1 मिनट के लिए लगा कि फोन लगाकर पूछूं। फिर तुरंत मैंने अकाउंट लॉगिन करके देखा, तो सब समझ में आ गया। समझते देर न लगी कि यह ऑनलाइन ठगों की कारगुजारी है। आप भी सावधान रहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें