सागर। बारात में डी. जे. पर नाचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट में एक महिला घायल हो गई। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के भापेल से 5 कि.मी. ग्राम फुटेरा में आदिवासी परिवार में देवी आदिवासी के घर जैसीनगर से बारात आई थी इसी दौरान डी. जे. पर नाचने से लड़की पक्ष से हुई पत्थर बाजी ने दो परिवारों में मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया, जिसमे पड़ोसी परिवार की महिला बंटी सौंर पति रामबाबू सौर 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई, पीड़ित महिला को ईंट पत्थरों से दाहिने पैर पीठ व सीने में गंभीर चोट आई, मौके पर पहुंची मोतीनगर थाना लोकेशन 108 एम्बुलेंस के स्टॉफ डॉ. कमल किशोर अहिरवार व पायलट बदन सिंह अहिरवार ने घायल को प्राथमिक उपचार करते हुए शीघ्र ही जिला चिकि्सालय सागर में भर्ती कराया। व मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पंचनामा बनाकर अपराधियों पर कार्यवाही की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें