शिवपुरी। नगर में कोवेक्सीन का आज सेकिंड डोज 15 सेंटर्स पर लगाया जा रहा है। नगर में आज एक सेंटर पर वेक्सीनेशन का खास आकर्षण भी मौजूद है। टूरिस्ट विलेज में यदि आप गए तो आपको आज कार में ही वेक्सीन लगाई जाएगी। यानि 'ड्राइव इन' वेक्सीनेशन नगर में हो रहा है। यहां बीएलओ नगेन्द्र रघुवंशी ड्यूटी पर स्वास्थ्य टीम के साथ मौजूद हैं।
जिला वनमण्डलाधिकारी मधु जी ड्राइव इन मे वेक्सीन लगवाते हुए

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें