Responsive Ad Slot

Latest

latest

'भारतीय संस्कृति, पर्यावरण सुरक्षा के लिए ऑनलाइन हुई हरियाली महोत्सव प्रतियोगिता'

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
चित्र बना कर, कविता पाठ और भाषण दे कर दिखाया हुनर व दिया प्रकृति सहेजने का संदेश:-  ऑनलाइन हरियाली महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय ईस्टर्न हाइट्स द्वारा किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने आयोजन के दौरान अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाया ।किसी ने प्रकृति प्रेम पर कविता पाठ किया तो किसी ने चित्र बनाए तो किसी ने भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी करके अपना प्रदर्शन किया ।शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम ईस्टर्न हाईट पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति और पर्यावरण सुरक्षा के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता को हरियाली महोत्सव के नाम से आयोजित किया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना तो था ही साथ ही बच्चों और युवाओं में प्रकृति सहने के लिए संस्कार प्रदान करना भी था। ईस्टर्न हाइट्स के प्रमुख श्री सुबोध अरोरा, नीलम अरोरा एवं प्राचार्य मनीष गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के आयोजन में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया जिसमें ऑनलाइन पोयम रेसिटेशन कंपटीशन, पौधारोपण, भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया आयु के अनुसार प्रतियोगिताओं का वर्गीकरण किया गया । प्रतियोगिता में अलग-अलग गतिविधियों के वीडियो बनाकर विद्यालय के वहत्सप्प ग्रुपों पर पोस्ट किये गये, जिसके बाद निर्णायको और प्रबंधन समिति ने निर्णय लेकर प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा की ।आगामी दिनों में इसमें पुरस्कार वितरण विद्यालय द्वारा किया जाएगा।विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं कविता पाटन में जूनियर सेक्शन से अंशिका गोयल,अद्विक त्रिवेदी,नाज अरोरा, रोही वर्मा ,अदीव खान , अनम अली, काव्यांश जैन, मुदित मंगल, मंजरी  अग्रवाल, अंश यादव, अभिनीत सिरोठिया, शुभी सिंह चौहान, नैतिक गोयल, जूनियर सेक्शन में अमी जैन, हर्षित शिवहरे, ख्याति शर्मा, मानवी गुप्ता, मेहरा सिरोठिया, अब्दुल रहमान, जानवी जैन, शिव रघुवंशी, शिव गोयल, इशिता गोयल, मेदांश गुप्ता, रिदम गोयल, वेदांत भार्गव, आशी राजा चौहान, दिशी आहूजा, आध्या भार्गव,परिधि गर्ग, शैली गुप्ता,कावेरी राय, वंशिता राठौर, रजदा खान, सौम्या अग्रवाल, हिमांशी सांखला, श्रेया कश्यप, ईसान मेहते, तनुश्री जैन, रिधि अग्रवाल, अद्वित सिरोठिया, सीनियर सेक्शन में हिरदेश साईं, काव्या गुप्ता, तेजस्विनी चौधरी, ध्रुव जैन, दक्ष जैन, मानृया मंगल,आशी बिंदल स्नेहा गुप्ता, गीत खंडेलवाल, नेहल भशीन आदि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन से शिवाय खंडेलवाल दिव्या खंडेलवाल पर्व जैन निहित अग्रवाल रियान सेठ वेदांती गुप्ता मानवी गुप्ता राम्या गुप्ता गर्व शर्मा आध्या जैन, मिहिर नागपाल, अथर्व बंसल वर्तिका बंसल आदि पौधारोपण प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन से सानवी चौहान नमामि राठी नितिन गुप्ता मायरा खान अवनी श्रीवास्तव प्रणव स्वर्णकार अनिका गुप्ता अद्विक हिनवार, आरव गोयल अंशिका बंसल मुकुंद माजी पार्थ गुप्ता गर्व शर्मा ख्याति शर्मा आशीष बंसल मेदांश गुप्ता माधव प्रधान अब्दुल रहमान लक्ष्य शर्मा शैली गुप्ता हर्ष शर्मा आशीष खटीक विनायक धाकड़, यश गोयल अर्जुन भदौरिया पीयूष शर्मा वेदिका गोयल दर्शिका गर्ग सीनियर सेक्शन से पलक जैन आकृति सिंगल अक्षिता जैन हऋषि मिश्रा शौर्य प्रताप सिंह आराध्य चतुर्वेदी लक्ष्य लोधी मन्नत गर्ग एवं भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से आशी बिंदल स्नेहा गुप्ता गीत खंडेलवाल हिरदेश साईं का भी गुप्ता ग्रुप जैन इत्यादि ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129