अंबाह। (धर्मेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) एसडीएम कार्यालय के वाहन चालक बालविहारी कुशवाह ने सालों तक कई अफसरों के वाहन चलाकर उनकी सेवा की और अफसरों को उनके तय समय पर मंजिल तक पहुंचाया। हमेशा सरकारी वाहन की स्टेयरिंग थामे रखी, लेकिन बगल की जिस सीट पर उन्होंने जीवन भर अपने अधिकारियों को बैठे देखा। उसी सीट पर वह सेवा के अंतिम दिन अपने अफसर की सीट पर बैठे और उसकी अनुभूति भी की। उनको ले जाने वाले सारथी बने उनके ही अधिकारी यानी खुद एसडीएम राजीव समाधिया। एसडीएम समाधिया ने खुद गाड़ी की स्टेयरिंग संभाली और चालक बालबिहारी को घर तक छोड़ने गए।
जिसने भी यह नजारा देखा हैरान हो गया
शायद इस कार्यालय में यह पहला मौका था जब कोई कर्मचारी अफसर की सीट पर बैठा हो और अफसर ने अपने कर्मचारी के कुछ समय के लिए ही सही चालक की भूमिका निभाई।
अपने चालक की ऐसी भावपूर्ण विदाई की चर्चा शहर भर में हुई
यहां बता दें कि राजीव समाधिया अंबाह में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। एसडीएम कार्यालय के वाहन चालक बालबिहारी सालों तक की सेवा के बाद आज सेवानिवृत हुए थे। वैसे तो बालबिहारी अपनी सेवाकाल में अनेकों अफसरों के सारथी बने लेकिन जो लगाव और अपनापन उनको सेवा के अंतिम समय में एसडीएम राजीव समाधिया से मिला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें