पीडब्ल्यूूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा एंव कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपकर
अध्यापक नवीन शैक्षिक संवर्ग की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग रखी। अध्यापक नवीन शैक्षिक संवर्ग की प्रदेश स्तरीय एवं जिलास्तरीय समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान के आहृान पर प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन के तीसरे चरण में मुख्यमत्री को संबोधित ज्ञापन मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा एवं पोहरी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को सौंप अपनी ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।
आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा एंव प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी ने वताया कि अध्यापक नवीन शैक्षिक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा एवं कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त रूप से सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अध्यापक नवीन शैक्षिक संवर्ग सहित समस्त कर्मचारियों को वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 की रूकी हुई वेतनवृद्धि एवं मंहगाई भत्ता नियत दिनांक से देने एवं वर्ष 2006 के बाद नियुक्त अध्यापकों को क्रमोन्नति देते हुये क्रमोन्नत बेतनमान पर सातवा वेतनमान देने, शेष अध्यापकों के एम्प्लाई कोड शीघ्र जारी करने, छठवे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, कोर्ट केस वालों को सातवा वेतनमान देने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। शासकीय अध्यापक संघ के प्रदेश सचिव अरविन्द सरैया, प्रांतीय शिक्षक संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचैरी, आजाद अध्यापक संघ के जिला संयोजक केपी जैन, शासकीय सेवक सेतू के प्रदेश सचिव संजय भार्गव, कर्मचारी कांग्रेस के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर मुदगल, प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद कुर्रेशी, प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया, गोविन्द धाकड़, कैलाश वर्मा, शिशुपाल धाकड़, अजमेर वर्मा, राजेन्द्र धाकड़ आदि ने अध्यापक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण होने तक आंदोलन जारी रखने बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें