कलेक्टर शिवपुरी की अपील पर अंकुर अभियान के तहत सुरवाया गांव में किशोरी बालिकाओं एवं कुपोषित बच्चों के घर जामुन एवम् आमला के पौधे लगाएं
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है इसी के तारतम्य में कलेक्टर शिवपुरी के मार्गदर्शन में शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी एवम् महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी के द्वारा संयुक्त रूप से आदिवासी बस्ती सुरवाया के किशोरी बालिकाओं एवं कुपोषित बच्चों के घर आमला एवं जामुन के फलदार पौधे रोपित किये । प्रत्येक पौधे का हितग्राही के साथ फोटो लेकर अंकुर अभियान के वायुदूत ऐप में दर्ज किया एवं एक महीने बाद फिर से इन्हीं पौधों के फोटो लेकर ऐप में दर्ज किए जाएंगे जिससे कि पौधे की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इस पौधारोपण अभियान की सबसे खास बात यह थी आज ऐसे कुपोषित बच्चे के परिवार वालों एवम किशोरी बालिकाओं के घर जाकर फलदार पौधे लगवाए जिससे एक तो पर्यावरण फिर से हराभरा बेहतर होगा और दूसरा किशीरियो एवम् बच्चों का पोषण स्तर भी ठीक होगा। संस्था द्वारा किए गए अंकुर अभियान के तहत समुदाय की किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में अधिक से अधिक भागीदार बनाया जाए जिससे कि एक तो पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दूसरा हमारी नई पीढ़ी है उसमें पौधे और पर्यावरण के प्रति प्रेम जागृत हो जिससे की हम प्रकृति को फिर से हरा भरा कर सकें। संस्था के संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने आदिवासी बाहुल्य आंगनवाड़ी सुरवाया में कुपोषित बच्चों एवं किशोरियों के घर फलदार पौधे रोपित किए हमारे जिले के जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अंकुर अभियान के वायुदूत ऐप पर प्रत्येक हितग्राही के पौधों के साथ फोटो अपलोड किया एवं उनसे सुरक्षा का आश्वासन लिया। अंकुर अभियान के तहत आज किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के संयोजक रवि गोयल उनकी पूरी टीम महिला बाल विकास सुपरवाइजर आशा दुबे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी केवट आंगनवाड़ी सहायिका न्यूट्रिशन चैंपियन आदिवासी सुपोषण एवं कुपोषित बच्चों की माताओं ने सक्रिय रुप से भागीदारी की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें