आज की सबसे बड़ी खबर
(जेपी हरदेनिया की रिपोर्ट)
कैलारस। नगर की निर्माणधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे मजदूर की मौत, पहाड़गढ़ रोड़ स्थित एक बिल्डिंग ओर चल रहा था काम, गंभीर हालत में युवक को कैलारस अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, पहाड़गढ़ रोड़ स्थित व्यापारी के निर्माणाधीन मकान पर चल रहा था काम , घटना कैलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़गढ़ रोड़ की ... सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस पहुंची म्रर्ग कायम कर विवेचना में लिया। मृतक के परिवारजन हुए आक्रोशित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों की संख्या से ज्यादा लोग मौजूद। घंटे भर सड़क पर चक्का जाम किया। और मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी एसडीओपी शशि भूषण रघुवंशी, तहसीलदार भरत कुमार, थाना प्रभारी वैदेंद्र सिंह कुशवाह, सब इंस्पेक्टर प्रीति जादौन, एवं मय दल के साथ पहुंचे और चक्का जाम को खुलवाया। ठेकेदार द्वारा बताया गया है कि युवक की मौत करंट से हुई है। परिजन द्वारा कहा गया है कि युवक की मौत करंट से नहीं हुई है। परिजनों ने लगाया बिल्डिंग मालिक एवं ठेकेदार पर आरोप। मामला अभी गंभीर है जिसमें स्पष्ट रूप से नहीं कहा जाता किस कारण युवक की मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें