शिवपुरी। नगर के ठंडी सड़क पर एक डीपी कभी भी गंभीर दुर्घटना की वजह बन सकती है। बिना सपोर्ट की यह डीपी तिरछी हो गई है और एक जोरदार आंधी में गिर सकती है। बीते रोज यह डीपी तब और ज्यादा डेंजर मोड़ पर आ गई जब पास की दीवार इसी डीपी पर जा गिरी।
अब डीपी भगवान भरोसे खड़ी हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि ऊपर हाई टेंशन लाइन भी गुजरी है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली कम्पनी तत्काल ध्यान दे। आप फ़ोटो को ध्यान से देखिये तिरछी डीपी।
Application nagar palika & MPEB me dene ke baad bhi koi dekhne tak nahi aaya - hadsa hua to jimmedar kaun ?
जवाब देंहटाएं