शिवपुरी। अंकुर अभियान के अंतर्गत आज दिनाक 28/07/2021 को चीफ टेक्निकल एग्जामिनर एमपी श्री जी सुनैया साहब एवं मुख्य अभियंता श्री एस आर उइके, श्री संजय श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री एवं सिंध परियोजना मड़ीखेड़ा बांध के अधीक्षण यंत्री श्री बी डी रतमेले साहब, कार्यपालन यंत्री श्री एस के अग्रवाल एवं अनु. अधिकारी श्री वीपी कौशिक व उपयंत्री श्री जीएल बैरागी व अन्य स्टाफ द्वारा मड़ीखेड़ा बांध स्थल पर कचनार, नीम , गुलमोहर, आंवला, शीशम, करंज आदि का पौधारोपण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें