शिवपुरी। नगर के कमलागंज में चंद मिनिट पहले एक हेवी ट्रक ने गाय के पैर को जख्मी कर डाला। नशे में धुत बताए जा रहे चालक को लोगों ने पकड़कर खेर खबर लेना शुरू कर दी है। मोके पर भारी भीड़ जमा है। ट्रक माल भरकर सिटी में कैसे प्रवेश किया यह सवाल है। बाद में पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक को मेडिकल के लिये भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें