शिवपुरी। नगर की शोभा में 4 चांद लगाने बनकर तैयार हो चुकी थीम रोड ग्वालियर वायपास चौराहे पर उखड़ना शुरू हो गई है। तो दो जगह दुकानों में बरसात का पानी भर रहा है। वायपास पर सड़क उखड़ने के पीछे पानी की मौजूदगी नजर आ रही है यहां पहले पानी भराव के चलते सड़क पर डामर टिकता नहीं था शायद अब भी यही हाल है। लोगों ने कहा कि सड़क को नजर लग गई है। मड़ीखेड़ा लाइन के बिना ठोक रहे टाइल्स
नगर के एबी रोड हाजी सन्नू मार्किट पर गोविंद हार्डवेयर से लेकर धर्मकांटा तक सडक किनारे मड़ीखेड़ा पेयजल की लाइन नहीं बिछाई गई है वाबजूद इसके सड़क किनारे पेवर्स टाइल्स लगाई जाने लगीं हैं। इससे लाइन बिछी तो फिर से उखाड़ना पड़ेगा। धनहानि के साथ साथ कार्य की गुणवत्ता नहीं बचेगी। जैसा कि फिजिकल पर पेवर्स उखाड़कर लाइन बिछाने के बाद हुआ है।
अधूरी नाली, दुकानों में पानी
1- नगर के सावरकर मार्किट पर अधूरी नाली के चलते कल हुई बारिस का पानी दुकानों में भर गया। एसके इंटरप्राइजेज सीमेंट की दुकान में पानी घुसा तो दुकानदार की धड़कन तेज हो गई थीं।
2- इसी तरह नगर के कमलागंज की तस्वीर तो हमने आपको पहले ही दिखा दी। जहां भी पानी दुकानों में भर गया। यहां नाली अधूरी बनी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें