दिव्यांग सेवा सबसे बड़ी सेवा : जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पांडे
शिवपुरी। बीआरसीसी कार्यालय में 1 जुलाई को दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ की पूजाअर्चना के साथ किया गया जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पांडे , विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम एवं ए पी सी हरीश शर्मा उपस्थित थे। तदुपरांत शासन की मंशा अनुरूप कन्या पूजन किया गया। जिसमे 25 बच्चों को 30 जून को एवं 01 जुलाई को शेष रहे 27 बच्चों को वितरण किया गया जिसमे 5 ट्राई साइकिल ,7 व्हील चेयर , 19 केलीपर्स , 24 श्रवण यंत्र , 3 रोलेटर , 14 बैसाखी , 8 एम एस आई डी किट, 2 ए डी एल किट के साथ कुल 100 से अधिक यंत्रों का वितरण किया गया जिसमे एलिमको जबलपुर से डॉ नेताजी हरीचंदन , डॉ विनय वर्मा , डॉ श्रष्टि शर्मा का शानदार सहयोग रहा , सभी बच्चों को नास्ते के साथ लंच एवं यात्रा देयक भुगतान किया गया , जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सर को विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक हरीश शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप मे पोधा भेंट किया गया , वर्तमान मे पर्यावरण की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बी आर सी सी शिवपुरी परिसर अतिथियों द्वारा मे पीपल के पेड़ का रोपण किया एवं वायुदूत एप पर ऑनलाइन किया गया। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अच्छे कार्यक्रम हेतु बी आर सी सी एवं अंगद सिंह तोमर एवं उनकी टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बी ए सी अरविन्द वर्मा , आदित्य माथुर , जन शिक्षक लोकेश बोबल , अखिल एवं दाँगी एवं एम आर सी प्रदीप शर्मा की मुख्य भूमिका रही। एलिमको टीम को कार्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।
बी आर सी सी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम मे सहभगिता करने के लिए डिप्टी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, ए पी सी हरीश शर्मा , बी ई ओ मनोज निगम का आभार व्यक्त किया तथा टीम के द्वारा शानदार कार्य करने पर सभी का साधुबाद दिया।
बी आर सी सी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम मे सहभगिता करने के लिए डिप्टी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, ए पी सी हरीश शर्मा , बी ई ओ मनोज निगम का आभार व्यक्त किया तथा टीम के द्वारा शानदार कार्य करने पर सभी का साधुबाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें