शिवपुरी। नगर की कलक्टर कोठी रोड स्थित श्री राम कोलोनी के नए हिस्से में मड़ीखेड़ा में दस्तक दे दी है जबकि पुरानी कोलोनी में लाइन नहीं बिछाई गई है जिससे लोग पानी के लिये परेशान हैं। ओपी गुप्ता सहित अन्य लोगो ने कहा कि श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी की आधी कॉलोनी को मडीखेडा की लाईन से वंचित कर दिया गया है जबकि विगत दो वर्षो से निवासियो द्वारा नगर पालिका को आवेदन दिए गये है। अभी जो लाईन विछाई गई है वह श्री राम कॉलोनी से जुडी न्यू श्री राम कॉलोनी विछाई गई है असली श्रीराम कॉलोनी को छोड दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें