कोलारस। कोरोना की तीसरी लहर पर पकड़ बनाने के लिये जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। लोग अपनी मर्जी से मास्क नहीं लगाते इसलिए पुलिस को चालानी
कार्रवाई कर के लोगों को मास्क लगवाना पड़ता है। शनिवार को एक नेताजी का दर्द फट पड़ा। उन्होंने फेसबुक पर पुलिस के चालान पर सवाल खड़े करते हुए लूट करने का आरोप जड़ दिया। बदरवास के बीजेपी मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने लिखा कि मास्क, हेलमेट न होने के चलते पुलिस जनता को लूट रही है। इंदार थाना प्रभारी के एन शर्मा पर उन्होंने लूट का आरोप जड़ा। देखिये क्या लिखा नेताजी ने।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें