शिवपुरी। आर.के. मेमोरियल चेस एकैडमी शिवपुरी और ब्रैनवेव्स चेस क्लब मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एक ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता रखी गई। पवन वशिष्ठ ने बताया कि लगभग 3 घंटे की चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों के 364 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कोलकाता के श्री अनस्तूप विश्वास और तमिलनाडु के इंटरनेशनल मास्टर श्री हरिकृष्णा एआर का कांटे का मुकाबला देखने को मिला जो बराबरी पर छूटा दोनों के समान अंक थे लेकिन प्रोग्रेसिव अंक ज्यादा
होने के कारण अनस्तूप विश्वास विजेता बने और हरिकृष्णा एआर को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। तीसरा स्थान परभणी महाराष्ट्र से विशाल राऊत को मिला जो मूकबधिर है। एंटी चीटिंग आर्बिटर श्री अंशु सिंह मुंबई रहे। जिन्होंने 48 घंटे के बाद परिणाम दिया यह निशुल्क टूर्नामेंट यूट्यूब पर भी सीधा प्रसारण फिडे अरेना ग्रैंड मास्टर श्री रुपेश भोगल द्वारा दिखाया गया। वशिष्ठ ने यह भी बताया कि एक से दस नकद पुरस्कार और 11 से 20 तक पीडीएफ प्रदान की गई इसके अतिरिक्त सभी 20 विजेताओं को ई -सर्टिफिकेट दिया गया। श्री कपिल पवार ब्यावर चेस क्लब राजस्थान ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है जिन्होंने इस सफल टूर्नामेंट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें