शिवपुरी। नगर में छत्री रोड गुलाबशाहब दरगाह के पीछे विजय नगर माँ वीसभुजी दरबार में गुरुपूजन 24 जुलाई 2021को रखा गया है। सुबह 11 बजे से माँ की पूजन के साथ गुरुपूजन का शुभारंभ किया जाएगा और प्रसाद वितरण सोशल डिस्टेन्स (कोरोना)को ध्यान में रखकर ही वितरण किया जावेगा गुरु पूजन हरवर्ष की भांति माँ के दरवार मे बनाया जावेगा इस गुरूपूणिमा पर हम सब को अपने गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त हो कोरोना महामारी से हमसब के परिवार की रक्षा करे जय गुरुदेव जय माँ बीसभुजी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें