जातिगत टिप्पणी को लेकर समाज मैं आक्रोश
शिवपुरी। मीणा व रावत समाज सेवा संगठन द्वारा सुदर्शन चैनल द्वारा की गई जातिगत टिप्पणी को लेकर माननीय राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश कार्यालय में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाअध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत युवा जिलाध्यक्ष कुबेर सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 21 जून 2021 को सुदर्शन चैनल के यूट्यूब पर अपलोड किए गए कार्यक्रम में रावत,मीणा समाज के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की गई जिससे समाज में आक्रोश एवं आपसी भाईचारे पर चोट पहुंचाई गई इसके खिलाफ प्रांत अध्यक्ष श्री जगदीश मीणा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सुदर्शन चैनल के खिलाफ राष्ट्रपति महोदय से मांग की गई के सुदर्शन चैनल की ब्रॉडकास्टिंग का लाइसेंस रद्द करने एवं आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई अन्यथा समाज को प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ज्ञापन मैं विष्णु रावत,रोरी लाल, प्रकाश सिंह,जनक सिंह,कुबेर सिंह,धनीराम, सरदारसिंह,होतम सिंह, रविन्द्र,अशोक सिंह,विनय सिंह,नरेश,सौरभ, सोनू सहित सैकड़ों बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें