बी आर सी सी शिवपुरी से होगा 601 पोधों का वितरण
शिवपुरी। कलेक्टर के अक्षय कुमार सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशन तथा डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे अंकुर अभियान के तहत बृक्षारोपण का कार्य जारी है जिसमे आज जन शिक्षा केंद्र सेवड़ा मे 501 पोधे रोपित किए गए , माध्यमिक विध्यालय गोपालपुर मे 151, प्रावि भेसोरा 101 एवं मजरा सेवड़ा मे 101 पोधों का रोपण किया गया ! जीवन को सुरक्षित करने हेतु बृक्षारोपण बहुत जरूरी है , बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर के अनुसार बृक्षारोपण का अभियान लगातार हरियाली अमावश्या के दिन तक चलता रहेगा , इसी संबंध मे अंकुर अभियान को गति देने के लिए 601 पोधों का वितरण कल दिनांक 31.07.2021 को जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी से किया जाएगा , जिससे संस्था प्रभारी पोधे लगाकर प्रकृति निर्माण मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दें सके बृक्षारोपण मे महत्वपूर्ण योगदान रवींद्र दवेदी जन शिक्षक , दिनेश ओझा संस्था प्रभारी , ललित किशोर शर्मा , हिमाचल पटेल , श्रीमती अर्चना कौशल , प्रेम चंद्र धाकड़ , सचिन शर्मा ,रणवीर रावत , ओम प्रकाश जातव , गोपाल श्रीवास्तव , भरत पाल , एवं साथी शिक्षकों का रहा ! बृक्षारोपण कार्यक्रम मे पूर्व प्राचार्य सेवड़ा उमेश करारे , के पी जाट , सतेन्द्र दवेदी, राम प्रकाश शर्मा , राम प्रकाश वर्मा ,करण सिंह वर्मा , तारा चंद्र भगेल , बाल कृष्ण धाकड़ , श्रीनिबास ओझा , राम निबास सोमर , सुनील बाथम , सरपंच राम बल्लभ तिवारी एवं शाला प्रबधन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे , जन शिक्षा केंद्र सेवड़ा के सभी शिक्षकों द्वारा यह भरोश भी दिलाया कि हम हरियाली अमावश्या तक 1500 पोधों रोपित कर उन्हे वायु दूत एप पर अपलोड कर देंगे ! सभी शिक्षकों द्वारा शानदार एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे सहयोग देने के लिए सभी का आभार माना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें