सर्व समाज के हितार्थ श्री धायमहादेव मंदिर पर शिव अभिषेक कर चौरासी क्षैत्र महिला सभा ने खोड पंचायत मे किया बृक्षारोपण
शिवपुरी। गहोई वैश्य चौरासी क्षैत्र महिला सभा ने पिछोर स्थित प्राचीन धाय महादेव मंदिर पर श्रावण मास में अभिषेक किया।
अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे के नेतृत्व मे महिला सभा पूरे चौरासी क्षैत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के क्रम मे ग्राम पंचायत खोड पहुंच कर श्रावण मास के अवसर पर, श्री धाय महादेव मंदिर पर सर्व समाज के स्वास्थ्य लाभ व निरोग रहने की कामना प्रार्थना के साथ आशुतोष भगवान भोलेनाथ का विधी विधान के साथ शिव अभिषेक ,पूजा अर्चना की। गहोई समाज की महिलाओं ने खोड पंचायत मे बृक्षारोपण कर स्वस्थ्य पर्यावरण का संदेश दिया। इस अवसर पर महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वाराअखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा सदस्यता अभियान मे महिलाओं को भी सदस्य बनाया। महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे एवं सचिव तरूणा नीखरा का साडी श्री फल, और फूलमाला से खोड पंचायत की सरपंच लक्ष्मी गेडा, महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति रूसिया सहित महिलाओं द्वारा स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर मनोज चौधरी राष्ट्रीय मंत्री सहित गहोई समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें