Responsive Ad Slot

Latest

latest

विकास नगर डकैती के दो आरोपी चढ़े गुना पुलिस के हत्थे

सोमवार, 26 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
जिनकी गिरफ्तारी पर घोषित था 5-5 हजार का इनाम 
गुना। 21-22 जुलाई की रात्रि में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा शहर के विकास नगर निवासी नीरज अग्रवाल के घर में डकैती की बारदात को अंजाम दिया था। डकैती की इस घटना पर से केंट थाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 717/21 धारा 395 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। डकैती इस घटना की जानकारी गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा इस घटनाक्रम के आरोपियों की पतारसी कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है एवं घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की पतारसी एवं तलाश में लगातार लगी हुईं है और जिनकी तलाश में सघन दविशें दी जा रहीं हैं।
लेकिन डकैती की उक्त बारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी अपने गांव छोड़कर खेतों एवं जंगलों में जाकर छिप गये हैं। जिससे आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही वेन एवं ड्रॉन कैमरों की मदद ली गई और जिनके माध्यम से आरोपियों को ट्रेस करने के प्रयास किये गये, आरोपियों की तलाश में पुलिस की इस नई पहल से जल्दी ही सफलता मिल गई और दो बदमाश जंगल में छिपे हुये दिखाई देने पर पुलिस द्वारा जंगल की घेराबंदी की गई और जंगल में आरोपियों की सर्चिंग करते हुये दोंनो बदमाशों को पकड़ लिया गया। जिनके द्वारा अपने नाम 1-चांद पुत्र आकाश पारदी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बीलाखेड़ी, थाना धरनावदा एवं 2-केतु पुत्र जॉनी पारदी उम्र 21 साल निवासी ग्राम कनेरा, थाना धरनावदा के होना बताये एवं पूछताछ में जिनके द्वारा डकैती की उक्त बारदात में खुद के शामिल होना स्वीकार किया एवं इस बारदात को अंजाम देने वाले अपने साथी बदमाशों के नाम पुलिस को बताये तथा पुलिस द्वारा जिनसे लूटे गये माल के संबंध में पूछने पर डकैत चांद पारदी द्वारा अपने हिस्से में आये रूपयों में से 10,000 रूपये एवं केतु पारदी द्वारा 5,000 रूपये नगद बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार दोंनो आरोपियों की गिरफ्तारी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 5-5 हजार रूपये का इनाम भी घेषित किया गया था। डकैती की इस बारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा सघनता से तलाश की जा रही है एवं जिनको भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। इस प्रकार डकैती की सनसनीखेज बारदात का शीघ्र खुलाशा कर बारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है और जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा। 
  डकैती की सनसनीखेज बारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने में धरनावदा थाना प्रभारी उनि गजेन्द्र बुन्देला, सायबर सेल प्रभारी उनि मसीह खांन, उनि राजेन्द्र चौहान, उनि रासविहारी शर्मा, उनि रेडियो सतपाल सिंह, झागर चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र चौहान, सीसीटीव्ही प्रभारी सउनि भूपेन्द्र सिंह सेंगर, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, सत्येन्द्र गुर्जर, सचिन तोमर, कपिल यादव, विकाश भार्गव, नीरज शर्मा, रामनिवास शर्मा, रामजीत गुर्जर, दीपक तोमर, विवेक कुशवाह, पुलिस लाईन से सशस्त्र पुलिस बल के सउनि विजय रघुवंशी, आरक्षक महेन्द्र, आरक्षक सुमित, आरक्षक कृष्ण कुमार व आरक्षक अशोक आदि पुलिस फोर्स एवं हनीवेल कंपनी के सीसीटीव्ही इंजीनियर हेमंत पंत व दिनेश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक की ओर पुरूष्कृत कियर जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129