शिवपुरी। वन विभाग की रेंज शिवपुरी की सव रेंज शिवपुरी के प्रभारी डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया नें मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बीट लुधावली के कक्ष क्र. आर एफ 43 में अवैध रूप से उत्खनन कर खण्डे भर रहे एक ट्रेक्टर ट्रॉली को वन दल के साथ मौके पर पहुच कर जप्त कर लिया एवं आरोपी ट्रेक्टर चालक रामबीर पु. बादाम आदिवासी निवासी महल सराय एवं ट्रेक्टर मालिक आमिर पु. मोहम्मद रईस सिद्दीकी निवासी गोविद नगर शिवपुरी के विरूद्ध अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की धाराओं में वन अपराध प्रकरण क्र. 625/20 दि. 02/07/2021 पंजीबद्ध कर वैध कार्यवाही करते हुए जप्त कर केंद्रीय काष्ठागर डिपो शिवपुरी में रख दिया है। विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में बाबूलाल नरवरिया, उपेंद्र यादव, महेश गुप्ता एवं हेमराज शाक्य वनरक्षकों का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें