शिवपुरी। प्रदेश के खरगोन स्थित भीकमगांव जनपद सीईओ द्वारा बीजेपी नेताओं से पीड़ित होकर सुसाइड करने का मामला अभी सुर्खियों में ही है कि इसी बीच शिवपुरी जिले की पिछोर जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास ने खोड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष केरन लोधी पर भयभीत कर धमकाने का आरोप लगाया है। यहां तक कि बंदूक धारियों साथियों के साथ सीईओ के घर पहुंचने की बात सीईओ ने कही है। उनका कहना है कि काम के लिये अनर्गल दबाब बनाया जा रहा है। सीईओ ने कलेक्टर अक्षय सिंह को शिकायत कर खुद की जान को खतरा बताया है। ज्ञात हो कि जिले के अधिकारियों ने बीते रोज ही भीकनगांव की घटना को लेकर एक ज्ञापन कलक्टर को दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें