जहां पर स्वामी जी ने अपने आशीर्वाद स्वरुप जगमोहन बाबाजी को चद्दर ओढ़ाते हुए आशीर्वचन दिए की वो आश्रम की व्यवस्था को यथास्थिति सुचारू रूप से चलाते रहेंगे। समस्त भक्तगण इसमें पूर्व की भांति जिस तरह भी सेवा कर सकते हो जारी रखें। बता दें कि पूज्य स्वामी श्री बज्रानंद जी महाराज के स्वर्गवास के बाद से ही स्वामी श्री अडगडानंद जी महाराज के आदेशों से जगमोहन बाबाजी ही आश्रम की व्यवस्था संभाले हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें