शिवपुरी। जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर पोहरी रोड पर स्थित जंगल में पवा जलप्रपात का झरना आज अपने असल स्वरूप में आ गया। लगातार बारिश के चलते यह झरना एक नहीं बल्कि दो स्थानों पर गिरता नजर आया आप वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आसानी से नजर आएगा। 150 फीट ऊपर से नीचे गिरने वाले झरने को देखने आज कई पर्यटक पहुंचे। पवा वाटर फॉल पर भगवान शंकर का मंदिर भी है जिसमें जाने के लिए लोगों को पानी व चट्टानों के बीच होकर ही जाना पड़ता है। बारिश के दिनों में यहां जाना, नहाना खतरनाक होता है क्योंकि जंगल मे बारिश होने पर पानी झरने पर एकाएक आने लगता है और वह भी तेजी से इसलिए जाएं तो संभलकर ही जाएं। दूरी बनाए रखे। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें