भौंती। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को लेकर ज्ञापन दिया। आज दिनांक 20/07/2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम से श्रीमान sdm महोदय पिछोर को ज्ञापन सौपा गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के प्रांतीय सदस्य डॉ नारायण सिंह जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने सयुंक्त रूप से बताया कि सरकार जो हमारे साथ nps कटोत्रा का मजाक कर रही है उसको बन्द करे और पुरानी परिवारिक पेंशन चालू करें आज जब कोई भी कर्मचारी खत्म होता है तो उसकी स्वयं की जमा राशि का केवल 20%ही दिया जाता है और उसकी पेंशन 500 से 1000 तक मिलती है और बो फिर दल दल की ठोकरे खाने को मजबूर होता है।मध्यप्रदेश शासन ने कोरोना काल से जो वेतनवर्द्धि बन्द की है बो आज सभी राज्यो मैं लगा दी गई है और मध्यप्रदेश मैं महंगाई 12%है जबकि अन्य राज्यो ओर केंद्र मैं 28%कर दी गई है वेतनवर्द्धि सहित महंगाई शीघ्र दी जावे।कोरोना से खत्म हुए कर्मचारियों को अनुकम्पा औऱ 50 लाख बीमा का लाभ देने की प्रक्रिया मैं सरलीकरण किया जावें।सरकार हमारी माँगो का शीघ्र निराकरण करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें