Responsive Ad Slot

Latest

latest

लायन्स साउथ की नवीन टीम ने चिकित्सक व सीए का किया सम्मान

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
नवीन सत्र की हुई शुरूआत 
लायन्स के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर सम्मानित चिकित्सकों ने ली क्लब की सदस्यता 
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के सेवा कार्यों का परिणाम रहा कि पूरे वर्ष 2020-21 में 50 से अधिक सेवा गतिविधियों आयोजित की गई जिसमें जनसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, प्रोत्साहन सहित अनेकों कार्य किए गए यही कारण रहा कि लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ की नवीन कार्यकारिणी का नया कार्यकाल भी सेवा कार्यों के साथ शुरू किया गया। इसी क्रम में लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ की नवीन टीम ने अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत चिकित्सक व चार्टर्ड एकाउण्टेट के लिए आयोजित सम्मान समारोह से की। यहां स्थानीय होटल स्टार गोल्ड में समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के निवृत्तमान अध्यक्ष राकेश जैन प्रेम स्वीट्स, सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल, लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी के साथ जोन चेयरपर्सन पारस जैन व पवन जैन मंचासीन रहे। इस दौरान एक 11 मिनिट से अधिक समय की वह वीडियो भी प्रसारित की गई जिसमें लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा वर्ष भर की गई सेवा गतिविधियों की झलक दिखाई गई जिसे देख कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों ने स्वयं आगे आकर लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ की सदस्यता ग्रहण की।  कार्यक्रम में लायन्स क्लब की सेवा गतिविधियों और संस्था के उद्देश्यों पर ला.आलोक बिन्दल द्वारा प्रकाश डाला गया और वर्ष भर की सेवा गतिविधियों के साथ आगामी वर्ष कार्यायोजना पर अपने विचार दिए। इस अवसर पर चिकित्सक व सीए का सम्मान किया गया जिसमें डॉ.गिरीश चतुर्वेदी, डॉ.श्रीमती कामिनी चतुर्वेदी, डॉ.पंकज शर्मा, डॉ.रीतेश यादव, डॉ. मोना गुप्ता सहित सीए में लायन्स क्लब साउथ के रीजन चेयरपर्सन पारस जैन, धर्मेन्द्र जैन, आशीष गोयल आदि का संस्था की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में विशेष योगदान देेने वाले लायन्स क्लब साउथ के पदाधिकारियों व सदस्यों का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। 
पुन: राकेश जैन बने लायन्स साउथ अध्यक्ष, सचिव हेमंत नागपाल व कोषाध्यक्ष बने कृष्णमोहन अग्रवाल 
नवीन टीम के रूप में एक बार फिर से निवृत्तमान अध्यक्ष राकेश जैन प्रेम स्वीट्स को सदन ने चुना और उनके साथ सहयोगी टीम के रूप में सचिव के पद पर ला.हेमंत नागपाल व कोषाध्यक्ष भी निवृत्तामन कृष्णमोहन अग्रवाल का मनोनयन सर्वानुमति से किया गया। इसके साथ ही लायनेस क्लब साउथ में अध्यक्ष पद पर श्रीमती बबीता अग्रवाल, सचिव श्रीमती वर्षा जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती रितु गोयल को चुना गया। इस नवीन टीम को वर्ष 2021-22 के लिए संस्था पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाईयां दी और साथ मिलकर सेवा कार्य में सहयोग करने का हर संभव आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129