शिवपुरी। शहर में बीते रोज हुई झमाझम बारिश से वीर सावरकर मार्केट की दुकानों में पानी भर गया था। इसकी वजह यह थी कि थीम रोड के निर्माण कार्य के चलते इस मार्केट के सामने बनी पुरानी नाली को तोड दिया गया है और पास वाला पुराना नाला चौक होने से भारी वारिश में जब महल कालोनी सहित अन्य एरिया का पानी दुकानों तरफ आया तो वह दुकानों में भर गया। यह पानी अभी भी दुकानों के सामने भरा हुआ है जिससे ग्राहक दुकानों तक नहीं आ पा रहे। फिलहाल पानी का कोई निकास नही है और पार्क के पास वाला नाला भी चौक है, नतीजे में जल भराव से नव निर्मित थीम रोड भी अंदर ही अंदर क्षतिग्रस्त हो रही है। राजीव दुबे आदि ने बताया कि खास वात यह कि न ही ठेकेदार न ही पीडव्लूडी न ही नगरपालिका कोई सुनने तैयार नही। दुकानदार फिर से होने वाली वारिश की चिंता में मानसिक रूप से परेशान हैं। कहीं बारिश हुई तो फिर दुकानों में पानी भरेगा।
यह बोले ईई
बारिश की वजह से नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा। डर है कि नाली बनाने खुदाई करवाई ओर बारिश आई तब परेशानी बढ़ जाएगी नाली बन नहीं सकेगी। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा नाली बनाई जाएगी। हमको खुद दुकानदार ओर थीम रोड की चिंता है।
बीएस गुर्जर ईई डब्लूडी शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें