शिवपुरी। सड़क बनाने लेकिन नाली न बनाने का नतीजा बारिश के पानी में सामने आ रहा है। शहर के ह्रदय स्थल माधव चौक स्थित श्री निवास काम्प्लेक्स के दुकानदारों की हर दिन आफत आ रही है। जैसे ही बारिश हुई उनकी मार्किट से लेकर दुकानों तक मे पानी भर जाता है। आज भी यही हुआ जब बारिश हुई तो पानी कहर बरपाने लगा।माधव चोक से लेकर मुख्य कोर्ट रोड का पूरा पानी श्री निवास काम्प्लेक्स में घुस गया। फिर दुकानों का सामान गिला हुआ और लोग परेशान। दुकानदार उमेश अग्रवाल सुंदरी साड़ी सेंटर ने बताया कि कोर्ट रोड पर नाली नहीं बनने से पूरी श्री निवास मार्केट में पानी भर जाता है जो दुकानों में भी पानी भर जाता है। इस गंभीर समस्या का जल्द ही हल निकलवाना होगा। मोहित सडाना ने बताया कि हमारी मार्केट में चौराहे से लेकर पूरी रोड का पानी का फ्लोर अंदर ही है इसका मुख्य कारण नाली नहीं होना है कृपया इस विषय पर ध्यान देकर जल्द नाली बनाई जावे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें