शिवपुरी। थीम रोड, कभी सीवर तो कभी मड़ीखेड़ा के काम के फेर में सड़क खोदना जारी है। यानि नपा, पीएचई, लोनिवि इन तीनों विभाग की अलग अलग कार्यप्रणाली के चलते शासकीय संपत्ति का रोज नुकसान होता है। कोई भी कहीं भी खुदाई शुरू कर देता है और एक दूसरे विभाग का समन्वय नहीं होता नतीजा इस तरह पानी के फब्बारे छूटते दिखते हैं। आज भी गैलेक्सी होटल के सामने सड़क खोदी तो मड़ीखेड़ा की लाइन फोड़ डाली फिर इस तरह घण्टों पानी बर्बाद होता रहा। आखिर इन लापरवाह लोगों पर कब कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें