Responsive Ad Slot

Latest

latest

मच्छर के लार्वा नष्ट कर दिया जागरूकता का संदेश

शनिवार, 31 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
खनियाधाना। (अशोक कुमार राजपूत की रिपोर्ट) खनियाधाना में मच्छर जनित बीमारियों (मलेरिया / डेंगू ) के नियंत्रण की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं इसी क्रम में  मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डा. ए एल शर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य  के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फेमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से  शिवपुरी जिले के विकासखंड खनियांधाना के ग्राम एराबनी ,निवोदा ,अमुहाये में करीब 300 घरों में लार्वा सर्वे के दोरान 45 घरो मे लार्वा मिला जिसे नस्ट किया गया। लोगों को बताया कि कोई भी मादा मच्छर, खुले व स्थिर पानी में अंडे देती है इसलिए वर्षात के दिनों में जगह जगह पानी भरने के कारण मच्छरों की संख्या अथवा पैदाइश बढ़ती है जिससे मच्छर जनित बीमारियों जैसे – मलेरिया, डेंगू,  आदि  के कारण इनसे होने वाली बीमारियों ग्राम में मच्छर से खतरा भी बढ़ता है इसी क्रम में  जिला समन्वयक फेमिली हेल्थ इंडिया एम्बेड परियोजना दीपक जौहरी ने बताया कि डेंगू – मलेरिया से सुरक्षा व सावधानियों के प्रसार हेतु एम्बेड टीम द्वारा घर घर भ्रमण कर लोगों के समक्ष मच्छर के लार्वा का प्रदर्शन कर मच्छर से व डेंगू – मलेरिया से बचाव हेतु नियमित नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने, जल भराव को रोकने, पानी के बर्तन, कूलर, टंकी, ड्रम आदि को नियमित रूप से हर तीसरे – चौथे दिन साफ़ करने, घरों से टायर, टूटे फूटे खेलौने / कबाड़ हटाने तथा सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा  कर व्यवहार परिवर्तन की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता व फेमिली हेल्थ इंडिया की टीम के सदस्य विवेक , चन्दन , हरगोविंद , केशव का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129