शिवपुरी। सीवर परियोजना भगवान जाने कब पूरी होगी। सफल होगी कोई गारंटी नहीं लेकिन इस बीच पुरानी सीवर सप्लाई से पीएचई ने लगता है मुँह मोड़ लिया है। नगर के अनेक इलाकों में सीवर चेम्बर उफनते नजर आ रहे हैं जिनसे बदबू फिजा को खराब कर रही है लेकिन पीएचई अमला गायब है। हम नपा को तो भूल ही जाएं क्योंकि वह अपना रोना ही ठीक से नहीं रो पाती।
ताजा मामला नगर की कोर्ट रोड स्थित सब्जी मंडी का है जिसके मुख्य रास्ते पर ही सीवर उफ़न रहा है। जिससे रास्ता खराब तो हो ही रहा है बल्कि बदबू दूर तलक फैल रही है। यह उनकी सेहत के लिये तो खतरनाक है ही जो यहां रोज ठेलो पर सब्जी बेचते हैं बल्कि आसपास के दुकानदारों की जान पर भी यह स्थिति संकट खड़ा करने वाली है। हर दिन सीवर का उफनता गंदा पानी सड़क पर बेहते देखा जा रहा है।
हर दिन सैकड़ों ग्राहक आते, महिलायें सबसे अधिक
दुखद पहलू यह है कि कोर्ट रोड सब्जी मंडी में हर दिन आधे शहर के लोग सब्जी लेने आते हैं। जिनमे महिलाओं की संख्या सब्जी की वजह से ज्यादा होती है। उन्हें इसी सीवर के पानी मे पैर रखकर गुजरना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें