शिवपुरी। नगर के जो व्यापारी कोरोना के दौरान सभी नियमों का पालन कर रहे हैं उन्हें सप्ताह में पुरस्कृत किया जा रहा है इस बार सप्ताह का चेहरा राधे जनरल स्टोर के मालिक राधे गुप्ता रहे।
उन्हें और उनके भाई को भी पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर अक्षय सिंह एसपी राजेश सिंह चंदेल एसडीएम अरविंद बाजपेई के साथ मौजूद टीम ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही गांधी चौक चौराहे पर उनका एक बड़ा पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें उन्हें कोरोनावायरस को लेकर सराहा गया है। इसके अलावा गांधी चौक स्थित पार्क में भी पौधारोपण कराया गया। सभी अधिकारी मौजूद रहे। नगर के जाने-माने व्यापारी किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष भरत अग्रवाल, विमल मामा, रेडीमेड व्यापार संघ के अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल कमल कटपीस के संचालक कमल हरियानी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। विनोद गुप्ता, पवन गुप्ता, दुष्यंत गोयल, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, विमल जैन (मामा), उमाशंकर गुप्ता, निशांत बंसल (मोनू), अंकित शर्म मौजूद रहे। यहां मौजूद पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम सोनी विपिन शुक्ला संजीव बाँझल, अशोक अग्रवाल राहुल अस्थाना मयंक,पवन आदि मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि जो भी व्यापारी कोरोना के नियमों का बेहतर पालन करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा और जो भी नियम को तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें