पिछोर। शासकीय अध्यापक संगठन पिछोर की टीम द्वारा आज 24 जुलाई 2021 को
भगवान परशुराम जी के मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण उपरांत मां बीजासेन मंदिर के प्रांगण में शासकीय अध्यापक संगठन के सभी पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमोन्नति महंगाई भत्ता एवं वेतन वृद्धि के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर अध्यापकों की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई इस बैठक में आनंद लिटोरिया जी. मनदीप तिवारी जी. सतीश शर्मा जी. विनोद भार्गव जी. रमेश शर्मा जी. प्रवीण गुप्ता जी. तनवीर अहमद जी. अखंड प्रताप सिंह चौहान जी. जय कुमार छारी जी. के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहकर अध्यापकों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निराकरण पर रणनीति तैयार की गई संगठन के द्वारा आगामी दिनों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर जारी रहा।आज पुनः 26 जुलाई 2021 को पिछोर में निवासरत शासकीय अध्यापक संगठन की प्रांतीय, जिले और ब्लाक के पदाधिकारियों की टीम द्वारा शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में बृक्षारोपण कर बृक्षारोपण कर अभियान को जारी रखा। शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता श्री आनंद लिटौरिया जी ने बतायि कि बृक्षारोपण के कार्यक्रम में शासकीय अध्यापक संगठन की टीम के साथ साथ कन्या संकुल प्राचार्य श्री धर्मेंद्र पटैरिया जी, मुख्य गणक श्री ब्रजेश पाठक जी, ब्याख्याता श्री संजय भदौरिया जी ,उमाशंकर भदौरिया, लक्ष्मीनारायण केवट,कमलसिंह रजक एवं अन्य सभी स्टाफ ने बृक्षारोपण में भागीदारी निभाई। शासकीय अध्यापक संगठन के पदाधिकारियों में जिला महासचिव मंदीप तिवारी जी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कछवारे जी, पिछोर विकासखंड ब्लाक अध्यक्ष सतीश शर्मा जी, ब्लाक बरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद भार्गव जी, ब्लाक उपाध्यक्ष जयकुमार छारी जी, ब्लाक उपाध्यक्ष अर्जुन मिर्धा जी, ब्लाक सचिव तनवीर अहमद, ब्लाक कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जी, उत्कृष्ट संकुल अध्यक्ष रमेश शर्मा जी, मलहावनी संकुल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, मनपुरा संकुल अध्यक्ष रामदेवी करोठिया जी और सभी शिक्षक साथियों ने मिलकर बृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें